संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Sun, 17 Sep 2023 11:57 PM IST

कासगंज। पहाड़ों और मैदानी इलाकों में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण हरिद्वार के भीमगोड़ा बैराज से गंगा का प्रवाह बढ़ गया। जिससे कछला ब्रिज पर पिछले 24 घंटे में 70 सेंटीमीटर जलस्तर में वृद्धि हो गई। गंगा में जलस्तर बढऩे के कारण श्रद्धालुओं को गंगा स्नान में दिक्कतें हो सकती हैं। पिछले दिनों जिले में बाढ़ का जबरदस्त कहर रहा था। इसके कारण गंगा के जलस्तर में वृद्धि को लेकर लोगों में दहशत बढ़ जाती है, लेकिन अभी गंगा का जलस्तर साधारण स्तर पर है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस वृद्धि से किसी तरह की कोई क्षति नहीं है। सामान्य तौर पर नदी के पैड में ही यह उतार चढ़ाव का प्रभाव रहता है।

शनिवार को हरिद्वार से गंगा में 62000 क्यूसेक पानी का प्रवाह था और बिजनौर से 34000 क्यूसेक पानी का का। नरौरा से यह प्रवाह 32000 क्यूसेक पर था। कछला ब्रिज पर जलस्तर 162.10 मीटर के निशान पर था, लेकिन रविवार को नरौरा बैराज से कछला की ओर पानी का प्रवाह करीब 14000 क्यूसेक बढ़ गया। जिससे कछला ब्रिज पर जलस्तर 162.80 मीटर के निशान पर आ गया। रविवार की सायं के समय भी नरौरा का बड़ा हुआ प्रवाह निरंतर जारी था। इस बड़े हुए प्रवाह के कारण लहरा और कछला गंगाघाटों पर श्रद्धालुओं को गंगास्नान करने में दिक्कतें होंगी। क्योंकि अधिक पानी होने के कारण यह अंदाजा लगाना मुश्किल हैं कि कहां तलहटी में गड्ढा है।

पहाड़ों और मैदानी इलाकों में बारिश के कारण गंगा का प्रवाह बड़ा है। इससे जलस्तर में 24 घंटे में 70 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है, लेकिन इससे किसी तरह का कोई खतरा नहीं है। गंगा में साधारण स्तर का पानी है।- अरुण कुमार, अधिशासी अभियंता, सिंचाई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *