कासगंज/ गंजडुंडवारा / पटियाली। जानलेवा बुखार से शनिवार को तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक युवक डेंगू संक्रमित था। जबकि बालिका और बुजुर्ग बुखार से ग्रसित थे। इससे जिले में बुखार से मरने वालों की संख्या 34 हो गई है। जखरुद्पुर गांव निवासी साधना (10) पुत्री श्याम को चार दिन पहले बुखार आया था। परिवार के लोग उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराए। उपचार के दौरान जब राहत नहीं मिली तोे, उसे अलीगढ़ ले जाया गया। जहां शुक्रवार देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस गांव में एक माह में बुखार से चार मौतें हो चुकी है।
गंजडुंडवारा की ग्राम पंचायत चिरोला निवासी रामावतार का 20 वर्षीय पुत्र आशीष बरेली में शिक्षा ग्रहण कर रहा। वह घर आया था। सोमवार को उसे बुखार आया, जांच कराने पर उसमें डेंगू का संक्रमण मिला। परिवार के सदस्य बुधवार को उसे उपचार के लिए दिल्ली लेकर गए। जहां शुक्रवार देर शाम उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पटियाली के नगला करन गांव निवासी ज्वाला प्रसाद (60) को तीन दिन पहले बुखार आया। बुखार की शिकायत पर उसे प्राइवेट अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। इसके बाद उसे अलीगढ़ ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
श्याम के परिवार पर कहर बनकर टूटा बुखार
कासगंज। जखारुद्रपुर निवासी श्याम के परिवार पर बुखार कहर बनकर टूटा है। 15 दिन के भीतर तीन पुत्रियों की मौत हो चुकी है। वहीं उसका पुत्र लव (14) भी बुखार की चपेट में आया हुुआ है। जिससे परिजन चिंतित हैं।