संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 16 Dec 2023 11:40 PM IST
सोरोंजी। तीर्थनगरी में 20 दिसंबर को मेला मार्गशीर्ष अमृत कुंभ के शुभारंभ के मौके पर सात दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ हो जाएगा। पहले दिन 20 दिसंबर को बॉलीवुड के मशहूर गायक और संगीतकार विष्णु नारायण शूकरक्षेत्र महोत्सव में शाम 6 बजे भजन संध्या का आगाज करेंगे। उनके साथ टीवी कलाकार रितु दीक्षित, अंशुल गोस्वामी, श्रीजी लाडली भी भजन संध्या के माध्यम से भक्ति की बयार बहाएंगी।कासगंज निवासी विष्णु नारायण वर्तमान में मुंबई में रहकर बॉलीवुड में संगीत व गायकी के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। बीते वर्ष पंचकोसी परिक्रमा की थीम व भजन भी उन्होंने तैयार किए थे, जो काफी लोकप्रिय हुए।
लव यू फैमिली, चांद के पार चलो आदि अनेक फिल्मों में संगीत दे चुके विष्णु नारायण 2018 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं। वरिष्ठ साहित्यकार डा. राधाकृष्ण दीक्षित ने बताया कि संगीतकार विष्णु नारायण ने भजन संध्या प्रस्तुति के लिए अपनी सहमति दे दी है। सभी लोग बड़ी संख्या में भजन संध्या में पहुंचकर भक्ति रस में सराबोर होने का लाभ उठाएं।