आगरा में पुलिस ने यमुनापार के कालिंदी विहार में कृष्णा कान्हा रेजीडेंसी स्थित घर में छापा मारकर तपन एग्रो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम का 85 किलो नकली खाद्य तेल जब्त किया। पुलिस ने आरोपी को भी पकड़ लिया। कंपनी के अधिकारी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। तेल के नमूने जांच के लिए भी भेजे जाएंगे।
एसीपी छत्ता शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि कंपनी की ओर से शिकायत मिली कि उनके ब्रांड के नाम से नकली खाद्य तेल की बिक्री की जा रही है। उनकी निशानदेही पर यमुनापार में कृष्णा कान्हा रेजीडेंसी स्थित घर पर छापा मारा। यहां पर मनोज कुमार मिला। घर में मुरली दीप गोल्ड और बालाजी दीप गोल्ड नाम के पैकेट मिले।
जांच करने पर मुरली दीप ब्रांड के 98 पैकेट (500 ग्राम) और बालाजी दीप गोल्ड के 36 पैकेट (एक किलो) मिले। पैकिंग सामग्री भी बरामद हुई। इनको सील करते हुए जांच के लिए नमूने भी लिए गए। कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी जुगेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि फर्म के नाम पर नकली खाद्य तेल बनाने की महीने भर पहले जानकारी मिली थी। इसकी अपने स्तर से रेकी करने के बाद पुलिस से शिकायत की।
मथुरा से खाद्य तेल लाकर दुकानों पर खपाता था
एसीपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी मनोज कुमार ने बताया कि वो मथुरा से 100 रुपये किलो के हिसाब से कच्चा माल खरीदकर लाता। इसे कंपनी के ब्रांड के नाम से पैकेट बनाकर बाजार में दुकानदारों को खपाता था। फोन पर ऑर्डर लेकर अपने दुपहिया वाहन पर दुकानदारों को पहुंचाता था। वह 150 से 200 रुपये किलो के भाव से बेचता था, जिसे दुकानदार 400 रुपये किलो तक के दाम पर बेचते थे।
