भारोत्तोलन में आगरा रहा ओवर ऑल चैंपियन

– मैनपुरी के खिलाड़ियों ने बनाया दूसरा स्थान

संवाद न्यूज एजेंसी

भोगांव। नेशनल इंटर कॉलेज भोगांव में मंगलवार को बालक वर्ग की मंडलीय भारोत्तोलन चयन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में आगरा को ओवर ऑल चैंपियन घोषित किया गया है। मैनपुरी के खिलाड़ियों ने दूसरा स्थान पाया। प्रदेशयी प्रतियोगिता के लिए बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया गया। अंडर 17 जूनियर वर्ग में नेशनल इंटर काॅलेज भोगांव के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। 49 किलो में आयुष कुमार, 55 किलो में भुवनेश कुमार और 59 किलो में दिव्यांशू अवस्थी ने सर्वाधिक बजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि 19 वर्षीय सीनियर वर्ग में 95 किलो बजन उठाकर आगरा के वंश सक्सेना, 60 किलो बजन में मथुरा के धीरज कुमार ने पहले स्थान पर रहकर प्रतियोगिता में जीत हासिल की। पूर्व में प्रतियोगिता का उद्घाटन सचिव गौरव सक्सेना ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया।नेशनल इंटर कालेज में आयोजित मंडलीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता के दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन पर पुरुस्कार वितरित किए गए। विजेताओं को सचिव गौरव सक्सेना, प्रधानाचार्य मदनकुमार, ओमकान्त दुवे ने पुरुस्कार प्रदान किए। लोकेंद्र सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

इस अवसर पर सौरभ सिंह, सुशील चौधरी, मोहम्मद कलीम, सुनील यादव, कुमकुम, शिवानी यादव, ज्योति सोनी, रामखिलाड़ी यादव, नीरज सक्सेना, प्रेमलता सक्सेना, राजीव मिश्रा, प्रदीप श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *