मैनपुरी। विकास खंड बरनाहल की ग्राम पंचायत गोटपुर में तैनात रहे पंचायत सचिव ने भुगतान के नाम पर ठेकेदार से रुपये मांगे। ठेकेदार ने बातचीत का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। साथ ही पर्यटन मंत्री को भी पूरे मामले की शिकायत की है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने जिलाधिकारी को मामले की जांच कराने के आदेश दिए हैं। ऑडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर पंचायत राज विभाग चर्चा में आ गया है।
ग्राम पंचायत गोटपुर में विकास कार्य कराए जाने के लिए मैटेरियल आपूर्ति के टेंडर किए गए थे। इसमें गायत्री कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर्स दोस्तपुर करहल को टेंडर मिला था। उन्होंने पांच सड़कों के निर्माण के लिए पूरी सामग्री की आपूर्ति जनवरी 2023 में की थी। इसके बाद भी उनका भुगतान नहीं किया गया। फर्म के संचालक बैंचेलाल का आरोप है कि पहले तो तत्कालीन पंचायत सचिव नरेश भारती भुगतान के लिए कहने पर टालते रहे। बाद में उन्होंने 10 से 12 प्रतिशत कमीशन की मांग की। इसका एक ऑडियो भी उनके पास है। इतना ही नहीं ठेकेदार ने 20 हजार रुपये नरेश भारती की पत्नी को घर जाकर देने का भी आरोप लगाया है। लेकिन इसके बाद भी उनका भुगतान नहीं हुआ।
थक हारकर उन्होंने मामले की शिकायत पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से की है। पर्यटन मंत्री ने डीएम को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। शिकायकर्ता ने पर्यटन मंत्री को नरेश भारतीय द्वारा रुपये मांगे जाने की बातचीत का ऑडियो भी सौंपा है। शिकायकर्ता ने ग्राम पंचायत में बिना कार्यों के 15 लाख रुपये के करीब भुगतान होने के भी आरोप लगाए हैं। इससे पंचायत राज विभाग में खलबली मच गई है। वहीं पंचायत सचिव नरेश भारती ने लगाए गए आरोपों को गलत बताया है।
डीपीआरओ ने नहीं की मामले की सुनवाई
ठेकेदार बैंचेलाल का कहना है कि पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह द्वारा उनके शिकायती पत्र पर कार्रवाई के लिए डीपीआरओ को लिखा गया था। इसके बाद वह डीपीआरओ तुलसीराम से मिलने पहुंचे। लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि वह जिलाधिकारी के पास जाएं, जब जिलाधिकारी से आदेश आएगा तब वे कार्रवाई करेंगे। इसके बाद शिकायतकर्ता घर लौट गया। वहीं डीपीआरओ तुलसीराम का कहना है कि पत्र जिलाधिकारी के लिए मार्क था, इसके चलते वहां जाने के लिए शिकायतकर्ता को कहा था।