संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 09 Oct 2023 12:26 AM IST
गंजडुंडवारा। गंगा किनारे बसे गांव मिहुला के अंबेडकर पार्क में बंद गायों में से 3 की भूख से मौत हो गई। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने इन गायों को पार्क से बाहर निकाल दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि वो इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे। युवा मंच के जिलाध्यक्ष ओमदेव शाक्य ने बताया कि इस गांव में लगभग 450 के करीब निराश्रित गोवंशीय पशु है। जो गांव के चारों तरफ खेतों में तथा सड़कों पर स्वच्छंद विचरण करते रहते हैं। गांव के किसान इनको लेकर परेशान हैं। एक तो बाढ़ ने इस गांव की फसलों को नुकसाया पहुंचाया। अगर किसान खेत पर रखवाली न करें तो यह पशु उसे फसल को बर्बाद कर देते हैं। जब इस समस्या को ग्रामीणों ने प्रधान व सचिव के समक्ष रखा तो उन्होंने पशुओं को एक जगह एकत्रित करने के लिए बोल दिया, ताकि इनका आश्रय स्थल पहुंचाया जा सके।, इसके बाद ग्रामीणों ने इन पशुओं को अबेडकर पार्क में एकत्रित कर दिया, लेकिन प्रधान व सचिव की ओर से न तो इनको आश्रय स्थल ही पहुंचाया गया और न ही इनके भोजन पानी का इंतजाम किया, जिससे दो गायों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने उन पशुओं को छोड़ दिया ताकि अन्य पशु की मौत न हो। इनमें भी छोड़े गए पशुओं में कुछ की हालत अत्यधिक खराब थी।