कासगंज। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का चयन मंडलीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। इनमें 16 छात्र व 23 छात्राएं शामिल हैं। चयनित सभी खिलाड़ी अपने-अपने वर्ग में पहले स्थान पर रहे।प्रतियोगिता में आठ विद्यालयों के जूडो खिलाड़ी छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में बालक-बालिकाओं ने अपने किक एवं पंच का उम्दा प्रदर्शन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रियंका और कार्यक्रम संयोजक शीला देवी ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। बालक वर्ग अंंडर-14 आयु वर्ग के 25 किलो भार वर्ग मेें मयंक ने, 30 किलो वर्ग मेें श्रेयांस ने, 35 किलो वर्ग मेें अभय ने, 40 किलो वर्ग मेें माधव भट्ट ने, 45 किलो वर्ग मेें अविरल भारद्वाज ने, 50 किलो वर्ग मेें वैभव राज ने, 50 किलो से अधिक भार वर्ग में शनी प्रताप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

अंडर 17 में 40 किलो वर्ग मेें रनदीप सिंह, 45 किलो भार वर्ग मेें सुमित कुमार ने, 50 किलो ग्राम मेें अमित कुमार ने, 55 किलो वर्ग में राहुल ने, 60 किलो वर्ग मेें देवराज ने, 65 किलो वर्ग मेें आयुष कुमार ने, 90 किलो वर्ग मेें देव कुशवाह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 आयु वर्ग के में 55 किलो भार वर्ग मेें आरन एवं 90 किलो से अधिक भार वर्ग में दक्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

बालिका वर्ग में अंडर-14 आयु वर्ग में आकांक्षा, पूर्वी राजपूत, कनक, निधि, मनीषा, अनु, आकांक्षी, अंडर-17 वर्ग में माेनिका,मधु, सलोनी, आरती, अमृता, कृतिका, मोनिका, पलक ने अंडर-19 वर्ग में अमृता, शरफा, खुशबू, पूजा, प्रियांशी, सिया, चांदनी, मनु कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान सुशील शर्मा, अभिषेक पांडेय, सुमादत्त मौर्य, आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *