संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 07 Aug 2023 11:24 PM IST
कासगंज। ढोलना क्षेत्र के गांव इनायती में 5 अगस्त को जर्जर मकान गिर गया था, जिसके मलबे की चपेट में आकर मासूम की मौत हो गई थी। मामले में मासूम के पिता ने जर्जर मकान स्वामी चार भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ग्राम इनायती निवासी देवकी 5 अगस्त की शाम अपनी एक माह की पुत्री काव्या को दवा दिलाकर अपनी ननद के साथ वापस घर जा रही थी। मार्ग में आंनद कुमार, सुखवीर, शानू और शालू का जर्जर मकान था, जो अचानक भर-भराकर कर गिर गया। इसके मलबे के चपेट में देवकी, उसकी मासूम पुत्री काव्या एवं ननद आ गईं। काव्या की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में मासूम के पिता अजयपाल ने मकान स्वामियों के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली प्रभारी रामप्रकाश गौतम ने बताया कि मासूम के पिता की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।