संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 18 Aug 2023 05:23 PM IST
मकान में नकब लगाकर ढाई लाख के जेवर-नकदी चोरी
– मानिकपुर असरोही में हुई वारदात, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर
संवाद न्यूज एजेंसी
करहल। गांव मानिकपुर असरोही स्थित एक मकान में नकब लगाकर चोरों ने करीब ढाई लाख रुपये के जेवर और नकदी चोरी की वारदात अंजाम दी। शुक्रवार की सुबह जानकारी होने के बाद गृहस्वामी ने पुलिस को सूचना दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव मानिकपुर असरोही निवासी रविंद्र सिंह बृहस्पतिवार की रात खाना खाने के बाद कमरे में सोने चले गए थे। वहीं परिवार के अन्य सदस्य भी सोने के लिए गए। रात में किसी समय चोरों ने मकान के पिछले हिस्से में नकब लगाकर एक कमरे में प्रवेश किया। कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़ कर चोर करीब 1.50 लाख रुपये की नकदी, सोने की चूड़ियां, अंगूठी सहित करीब 2.50 लाख रुपये का सामान आदि चोरी कर ले गए। शुक्रवार की सुबह परिजन जागे तो कमरे में सामान बिखरा पड़ा देख उनके होश उड़ गए। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। पीड़ित की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।