संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 12 Aug 2023 10:53 PM IST
कासगंज। सोरोंजी मार्ग पर आवास विकास के समीप तमंचा के बल पर आभूषण लूट करने के दो आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक ने दोनों आरोपियों की संपत्ति चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। गौतमनगर निवासी सुनीता यादव 7 जून की सुबह आवास विकास कालोनी के समीप टहल रही थी। तमंचे के बल पर दो बाइक सवार लुटेरों ने उससे आभूषण छीन लिए। अंगूठी, सोने की चेन और कुंडल लूट लिए थे। महिला ने दोनों लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कराई। पटियाली में चेकिंग के दौरान दोनों लुटेरे योगेश निवासी उत्तमनगर दिल्ली और अरविंद नगला रते कुरावली मैनपुरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर उनकी निशानदेही पर आभूषण बरामद किए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल कर एसपी के आदेश पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। एसपी ने संपत्ति चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं।
थाना प्रभारी हरिभान सिंह राठौर ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की गई है। आरोपियों की संपत्ति चिन्हित की कार्रवाई जा रही है।