संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Sun, 20 Aug 2023 11:43 PM IST

सोरोंजी। विद्युत उपकेंद्र पर तैनात जेई विश्वजीत पांडेय को उपभोक्ता से मीटर लगाने के नाम पर रिश्वत मांगना महंगा पड़ा। प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए अधीक्षण अभियंता से जेई को सस्पेंड किया है।

कस्बा के मोहल्ला मढ़ई निवासी गोविंद महेरे ने अपने नवनिर्मित मकान में विद्युत मीटर लगाने के लिए 19 जून को आवेदन निगम के कार्यालय पर किया था। गोविंद महेरे का आरोप है कि जेई ने मकान का निरीक्षण करने के बाद 5000 रुपए रिश्वत के मांगे। जिसे मना कर दिया। उन्होंने शिकायत मुख्यमंत्री के शिकायत पोर्टल आईजीआरएस पर 3 जुलाई को की। आरोप है कि शिकायत के बाद जेई 5 जुलाई को उनके घर पर पड़ौस के ही सचिन उपाध्याय के जीने की किवाड़ तोड़कर उनकी घर की छत पर पहुंचे। षड्यंत्र के तहत विद्युत केबल डालकर उनके खिलाफ विद्युत चोरी का मामला दर्ज कराया।

सचिन उपाध्याय ने जिलाधिकारी से शिकायत की जेई व विद्युतकर्मियों ने उनके घर जीने की किवाड़ों को जबरन तोड़ा है। जो गलत है। उन्होंने डीएम से मामले की जांच कराकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांगी। विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि मामले में जेई को प्रथम दृष्टया दोषी मानकर सस्पेेंड किया गया है। आगे की जांच जारी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *