संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 18 Aug 2023 11:16 PM IST
कासगंज। गांव नगला बांध चांदपुर में मेड़ काटने के विरोध में आरोपियों ने ग्रामीण को पीट दिया। पीड़ित ने पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गांव नगला बांध चांदपुर में अवधेश कुमार खेत पर काम कर रहा था। तभी गांव के ही श्यामसुंदर, नंद किशोर, प्रेम सिंह, धर्मेंद्र और हेमंत वहां पहुंचे और फावड़े से मेड़ को काटने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने अवधेश की पिटाई कर दी। चीख पुकार सुनकर खेतों में काम कर रहे लोग पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते भाग गए। कोतवाली प्रभारी गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।