संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 11 Oct 2023 11:43 PM IST
कासगंज। मेरी माटी मेरा देश कलश यात्रा के लिए ब्लाॅक स्तरीय अमृत कलश तैयार किए जाएंगे। वीरों के सम्मान एवं पंचप्रण की शपथ के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया। बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को कार्यक्रम रखे गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश, कलश यात्रा का आयोजन शासन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कराया गया। जिसके अंतर्गत आज विकास खंड अमांपुर, सोरोंजी, पटियाली, सिढ़पुरा में शासनादेश के अनुरूप आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में वीरों का सम्मान एवं पंच-प्रण की शपथ दिलाई जाएगी। वहीं 13 अक्तूबर को विकास खंड कासगंज, सहावर, गंजडुंडवारा में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत से संग्रहीत अमृत कलश लेकर युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, नेहरू युवा केंद्र, स्काउट्स एवं ग्रामीण जन, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में क्षेत्रीय मार्गों से होते हुए ब्लाॅक मुख्यालयों पर पहुंचेंगे। जहां पर समस्त ग्रामों से प्राप्त अमृत कलशों में संग्रहीत मिट्टी का मिश्रण करते हुए ब्लाक स्तरीय अमृत कलश तैयार किया जाएगा।