मैनपुरी। आजमगढ़ जिले के एक विद्यालय में छात्रा के सुसाइट करने की घटना के बाद बिना जांच किए प्रधानाचार्य और शिक्षक को गिरफ्तार किए जाने की घटना के विरोध में जिले के निजी स्कूल भी उतर आए हैं। सहोदया स्कूल्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक कर 8 अगस्त को जिले के निजी स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया।

सहोदया स्कूल्स एसोसिएशन की बैठक चेयरमैन डॉ. राम मोहन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। एसोसिएशन ने जिले के सभी निजी विद्यालयों को 8 अगस्त को बंद करने का निर्णय लिया है। डॉ. राममोहन का कहना था कि आजमगढ़ में बिना जांच के ही प्रधानाचार्य और शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना की निष्पक्ष जांच की जाए।

उनका कहना था कि आजमगढ़ के चिल्ड्रेन गर्ल्स कॉलेज में कक्षा 11 की एक छात्रा के स्कूल बैग की तलाशी दौरान मोबाइल मिला, शिक्षकों ने इसकी सूचना अभिभावक को दी। इससे आवेश में आकर छात्रा ने विद्यालय में खुदकुशी कर ली। घटना अत्यंत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण थी, लेकिन इस मामले में विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षक को आखिर क्यों दोषी ठहराया जा रहा है। पुलिस ने बिना किसी जांच पड़ताल के शिक्षक और प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर लिया गया।

डाॅ. राम मोहन ने इस प्रकरण को लेकर बताया है कि विद्यालय प्रशासन द्वारा अनेकों बार मना करने के बाद भी मोबाइल फोन बच्चों के बैग में मिलते हैं। विद्यालयों में जरा जरा सी बात पर अभिभावक आकर शिक्षकों और प्रधानाचार्य को एफआईआर कराने की धमकी भी देते रहते हैं, जिससे अब बच्चों द्वारा शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यालय को सम्मान देना ही बंद कर दिया गया है।

बैठक में सेंट मेरीज स्कूल के प्रबंधक दीपक दास, एसोसिएशन के सचिव सी पी पांडेय, एसबीआरएल एकेडमी के प्रबंध निदेशक अनुपम गुप्ता, डॉ. किरन सौजिया एकेडमी के प्रबंधक डा. अशोक यादव, जे एस मैमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल यादव, ब्लूमिंग बड्स जियॉन एकेडमी के प्रबंधक राघव पचौरी आदि लोग मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *