मैनपुरी हॉस्टल ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता
– कबड्डी में राजीव गांधी नगर बना विजेता
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को नेहरू स्टेडियम में वॉलीबाल और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। वॉलीबाल प्रतियाेगिता में मैनपुरी हॉस्टल की टीम विजेता बनी। वहीं कबड्डी में राजीव गांधी नगर की टीम ने जीत दर्ज की।
वॉलीबाल का फाइनल मुकाबला मैनपुरी हॉस्टल और लॉर्ड कृष्णा एकेडमी के बीच खेला गया। इसमें मैनपुरी हॉस्टल ने लॉर्ड कृष्णा एकेडमी को 25-12, 25-22, 27-25 के अंतर से पराजित किया। कबड्डी प्रतियोगिता में पहला सेमीफाइनल मैच राजीव गांधी नगर अकादमी तथा ब्लूमिंग बड्स जूनियर के मध्य खेला गया। इसमें राजीव गांधी अकादमी ने 21-12 पॉइंट से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच जेएस मेमोरियल अकादमी ने बीवीजेड एकेडमी को 24-13 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया फाइनल मैच में राजीव गांधी नगर की टीम ने जेएस मेमोरियल को 34-10 से पराजित किया।
इस अवसर पर क्रीड़ाधिकारी विजय सिंह, प्रदीप चौहान, राघवेंद्र दुबे, सुनील कुमार सिंह, इश्तिकार अहमद संजीव कुमार, धीरेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।