संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 28 Sep 2023 11:48 PM IST
कासगंज। ढोलना के तैयवपुर नगला गोदी में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। हत्या का शक पत्नी के भाई पर है। पुलिस ने भाई व एक अन्य युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।
ग्राम घिनौना निवासी सतेंद्र (32) पुत्र सुरेश ने पांच साल पहले नीरज निवासी इटउआ से कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद से बीच सतेंद्र से नीरज के मायके पक्ष के लोग रंजिश मानने लगे। सतेंद्र अपनी स्कार्पियो से देर सांय कासगंज आ रहा था तभी उसकी तैयवपुर नगला गोदी के मध्य गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस को जब हत्या की सूचना मिली। तो पुलिस मौके पर आ गई । युवक के परिजन भी मौके पर आ गए। मृतक के दो बच्चे हैँ। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। हत्या का शव नीरज के भाई आकाश व उसके साथी अजय निवासी तवालपुर पर जताया गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी राम प्रकाश गौतम ने बताया कि अभी इस मामले में पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। युवक की पत्नी के भाई व उसके साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
