संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 12 Sep 2023 11:05 PM IST
कासगंज। शहर के गौतमनगर में एक युवक ने ससुराल में अपने साथी के साथ ससुरालीजन पर गालीगलौज करते हुए फायरिंग कर दी। ससुरालीजन बाल-बाल बच गए। यह घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले में ससुर ने आरोपी युवक व उसके साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दे रही है।
3 सितंबर को शहर के गौतम नगर सोरों गेट पर युवक अभिषेक अपने साथी के साथ ससुराल पहुंच गया और गालीगलौज करने लगा। उसकी पत्नी ने विरोध किया तो आरोपी ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। घर के अंदर सो रहा युवक का साला सुनील बाल-बाल बच गया। चीखपुकार की आवाज सुनकर आसपास के काफी लोग मौके पर आ गए। आरोपी फायरिंग करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। युवक के ससुर कुंवरपाल ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपी और उसके साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। तहरीर में बताया कि कुंवरपाल की पुत्री नीलम की शादी अभिषेक से 3 साल पहले हुई थी। शादी के बाद से ही वह नीलम को प्रताड़ित करने लगा। इसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। थाना प्रभारी हरिभान सिंह राठौर ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
