संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 25 Aug 2023 05:28 PM IST
युवक पर चाकू और कांच की बोतल से किया हमला
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। मोहल्ला खरगजीत नगर में आरोपियों ने एक दुकानदार पर चाकू और कांच की बोतल से हमला किया। सिर में तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खरगजीत नगर निवासी रामकुमार भदौरिया ने बताया कि 23 अगस्त की शाम वह अपनी दुकान से घर जा रहे थे। घर के पास पहले से घात लगाकर खड़े अखंड सिंह निवासी वंशीगोहरा, अंकित यादव निवासी वंशीगोहरा और उनके दो साथी गाली-गलौज करने लगे। जब गालियां देने की मना करते हुए वजह पूछी तो आरोपियों ने उसे गाड़ी से खींच कर गिरा लिया और कांच की बोतल और चाकू से वार करने लगे। आरोपियों ने तमंचे की बट से भी वार किए। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। लोगों को आता देख आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया। आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।