संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 30 Aug 2023 11:55 PM IST
कासगंज। शहर के नई हवेली क्षेत्र में रहने वाली रश्मि सिंह ने पीसीएस जे में प्रदेश की मैरिट में तीसरा स्थान पाया है। जिले का नाम रोशन करने वाली रश्मि सिंह को पहले ही प्रयास में यह सफलता मिली है। रश्मि सिंह की सफलता से उनके परिवार में खुशियों का आलम है। रश्मि के पिता नरेंद्र कुमार शहर में इलेक्ट्रॉनिक्स का कारोबार करते हैं। जबकि मां नेमवती गृहणी हैं।
परिणाम की सफलता रश्मि को उस समय मिली जब वह अपने घर पर थीं। रश्मि ने बताया कि उन्हें पहले से ही कुछ अच्छा होने का आभास था। क्योंकि पीसीएस जे की परीक्षा के पेपर काफी अच्छे हुए थे। इस बात को लेकर सफलता की उम्मीद थी, लेकिन यह उम्मीद नहीं थी कि प्रदेश में तीसरी रैंक आएगी। इंटरमीडिएट तक शहर में शिक्षा लेने के बाद रश्मि ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी की शिक्षा ली। दिल्ली में न्यायिक परीक्षा की कोचिंग लेकर तैयारी की। रश्मि की सफलता की जानकारी मिलने पर उनके परिवार में खुशियां छाई हुई हैं। वहीं नई हवेली क्षेत्र व परिवार के लोगों के बीच खुशियों का आलम है। हर कोई रश्मि को बधाई दे रहा है।