संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 15 Aug 2023 12:00 AM IST
मैनपुरी। थाना कुर्रा क्षेत्र के गांव गुबरिया में रसूखदारों ने एक परिवार के आने-जाने का रास्ता बंद कर दिया। आरोप है कि रसूखदार उनके घरों से निकलना वाले गंदा पानी भी नहीं निकलने दे रहे हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।
कुर्रा थाना क्षेत्र के गांव गुबरिया निवासी जलदेवी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर शिकायत की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता ने बताया कि गांव के रसूखदार ताले सिंह, रंजीत सिंह, रूपसिंह उर्फ भोले, सोनू ने उनके घर के आने-जाने का रास्ता बंद कर दिया। जब विरोध किया तो रसूखदारों ने गालीगलौज की। पति बालक राम को जान से मारने की धमकी दी है। आम रास्ता बंद होने की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रास्ता खुलवाया जाए ताकि समस्या से निजात मिल सके। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।