संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 25 Sep 2023 10:58 PM IST
राजस्थान में हुए हादसे में भोगांव निवासी युवक की मौत
-दर्शन करने गया था गोगामेड़ी, हादसे के बाद घर में मचा कोहराम
संवाद न्यूज एजेंसी
भोगांव। गांव मिसौरा निवासी एक युवक राजस्थान के गोगामेड़ी दर्शन करने के बाद कुंड में नहाने गया। तभी पैर फिसलने के बाद डूब कर उसकी मौत हो गई। सोमवार को परिजन शव लेकर गांव आए और गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
थाना क्षेत्र में गांव मिसौरा निवासी राजीव कुमार लोधी (30) शनिवार की रात राजस्थान में स्थित गोगामेड़ी के धार्मिक स्थल पर बाबा जी के दर्शन करने के लिए गया था। सोमवार की सुबह वह कुंड में नहाने गया था। नहाते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। जब तक लोगों ने उसे बाहर निकाला। युवक की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने के बाद पहुंची राजस्थान पुलिस ने पहचान की। परिजन को फोन कर हादसे की सूचना दी गई।