Accused summoned in court after check bounce of ten lakh rupees in Agra

कोर्ट
– फोटो : न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा

विस्तार


ताजनगरी आगरा में हरीपर्वत थाना क्षेत्र में एक युवक ने मकान बेचने के नाम पर अपने रिश्तेदार से 10 लाख रुपये ले लिए, मगर मकान नहीं बेचा। कुछ दिनों के बाद आरोपी ने 10 लाख का एक चेक दे दिया। वह बैंक में लगाने पर बाउंस हो गया। एसीजेएम अजय कुमार ने चेक बाउंस के आरोपी खटीक पाड़ा निवासी संजय को 28 अगस्त 2023 को कोर्ट में हाजिर होने के आदेश दिए हैं।

खटीक पाड़ा निवासी लक्ष्मण प्रसाद ने अदालत में वाद प्रस्तुत किया। बताया कि आरोपी संजय ने अपने मकान को बेचने का सौदा 25 लाख रुपये में तय किया। एडवांस के तौर पर आरोपी ने 10 लाख रुपये ले लिए। 5 जनवरी 2023 को जब आरोपी से मकान का बैनामा करने के लिए कहा तो उसने कहा कि मेरे मकान पर लोन चल रहा है। 

यह भी पढ़ेंः- रिटायर्ट अधिकारी के गेस्ट हाउस में गंदा काम: इस हाल में मिले लड़के-लड़कियां, शर्म से पानी-पानी हुए ग्रामीण

इस वजह से अभी मकान का बैनामा नहीं कर सकता। लक्ष्मण प्रसाद ने आरोपी से रुपये वापस मांगे तो उसने दस लाख रुपये का एक चेक दे दिया। चेक बैंक में लगाने पर बाउंस हो गया। 2 मार्च 2023 को लक्ष्मण प्रसाद ने अधिवक्ता राजेश यादव के माध्यम से आरोपी को नोटिस भेजा। मगर आरोपी ने रुपए वापस नहीं किए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *