रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
साइकिल सवार वृद्ध को बचाने के प्रयास में बस चालक नियंत्रण खो बैठा, वृद्ध भी घायल, भोगांव रोड पर हुई दुर्घटना
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। भोगांव जाने वाले मार्ग पर बृहस्पतिवार की रात एक रोडवेज बस साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई। चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें जिला अस्पताल से मेेडिकल कॉॅलेज सैफई रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शुक्रवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी सुरजीत कुमार (24) की बाइक खराब हो गई थी। वह बाइक को सही कराने के लिए आ रहा था। भोगांव रोड पर गांव मोहनपुर के पास वह बाइक खड़ी कर रुक गया। इस बीच मार्ग से गुजर रही तेज रफ्तार बस उधर से गुजरी। अचानक सामने आए साइकिल सवार वृद्ध को बचाने के प्रयास में चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा। बस की टक्कर लगने से बाइक सवार सुरजीत की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस की चपेट में आकर साइकिल सवार वृद्ध सुंदर लाल (60) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव को मोर्चरी भिजवाया। वहीं वद्ध को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया। हादसे में युवक की मौत के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। शुक्रवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजन को सौंप दिया।