संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Wed, 09 Aug 2023 12:04 AM IST

भोगांव। अपर जिलाधिकारी न्यायालय में 32 साल से लेखपाल ने तहसील भोगांव से जाकर सरकार के पक्ष में साक्ष्य नहीं दिया है। ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से ग्रामसभा को नुकसान पहुंचाने की शिकायत की है। जिलाधिकारी ने एसडीएम को क्षेत्रीय लेखपाल को निर्धारित तिथि पर साक्ष्य के लिए उपस्थित कराने के निर्देश दिए हैं।

तहसील क्षेत्र के ग्राम नगला जात की ग्राम प्रधान लक्ष्मी यादव ने जिलाधिकारी से शिकायत की है। शिकायत में कहा है कि ग्राम अहमदपुर का एक मुकदमा सरकार बनाम अशोक कुमार वर्ष 1991 से अपर जिलाधिकारी न्यायालय में विचाराधीन है। इसमें कब्जा करने वाले लोगों को लगभग 135 बीघा में खेती करने से रोका गया है। स्टे आदेश लगातार चल रहा है। लगभग 32 साल से चल रहे मुकदमे में क्षेत्रीय लेखपाल सरकार के पक्ष में साक्ष्य न्यायालय में पेश करने के लिए नहीं गए हैं।

ग्राम प्रधान ने शिकायत में कहा है कि लेखपाल की मिलीभगत से कब्जेदार सरकारी जमीन पर खेती करके लाखों रुपयों का लाभ उठा रहे हैं। एसडीएम अंजली सिंह ने तहसीलदार नीरज कुमार दुबे को अहमदपुर के क्षेत्रीय लेखपाल को नौ अगस्त 23 को अपर जिलाधिकारी न्यायालय में साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *