आगरा-झांसी रेलवे ट्रैक स्थित टपरा फाटक के नजदीक बृहस्पतिवार सुबह वंदे भारत ट्रेन के सामने कूद कर एक युवक ने जान दे दी। ट्रेन की चपेट में आने के बाद शव के चीथड़े उड़ गए। मौके पर युवक का टूटा हुआ मोबाइल मिला। फोन की मदद से पुलिस ने युवक की पहचान कराई।
आगरा-झांसी रेलवे ट्रैक स्थित टपरा फाटक के नजदीक बृहस्पतिवार सुबह वंदे भारत ट्रेन के सामने कूद कर एक युवक ने जान दे दी। ट्रेन की चपेट में आने के बाद शव के चीथड़े उड़ गए। मौके पर युवक का टूटा हुआ मोबाइल मिला। फोन की मदद से पुलिस ने युवक की पहचान कराई।
थाना प्रभारी ने बताया कि सुबह आठ बजे वंदे भारत ट्रेन आगरा कैंट से खजुराहो जा रही थी। इसी बीच थाना मलपुरा अजीजपुर नगला उदा निवासी करीब 28 वर्षीय सनी उर्फ उदय सिंह अपनी बाइक लेकर टपरा फाटक के नजदीक आया।
युवक बाइक किनारे खड़ी करके ट्रेन के सामने कूद गया। युवक का शव क्षत-विक्षत हो गया। थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा का कहना है कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। युवक की पहचान कर ली गई है।