Delhi RPF has started investigation into stone pelting on Vande Bharat Express train in Agra

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में ओखला के पास शनिवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की दिल्ली आरपीएफ ने जांच शुरू कर दी है। भोपाल के कमलापति स्टेशन से कोच में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मांगी है। घटना का समय पता होने पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज होगा।

आगरा कैंट स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर शिशिर कुमार झा ने बताया कि शनिवार को ओखला में शरारती तत्वों के पथराव से वंदे भारत एक्सप्रेस के शीशे चटक गए थे। इस पर दिल्ली मंडल की आरपीएफ ने घटना का सही समय पता करने के लिए भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन स्टाफ से संपर्क किया है। 

यह भी पढ़ेंः- UP News: वायदा पूरा करने में हांफी रोडवेज, बसों की कमी से बस स्टैंड पर जूझती रहीं बहनें; यात्री हुए परेशान

इसमें कोच में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मांगी है। इसके बाद जांच आगे बढ़ाएगी। इसमें आगरा आरपीएफ भी सहयोग करेगी। पूर्व में हुई कई घटनाओं में केस दर्ज कर आरोपियों को पकड़ा जा चुका है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *