कासगंज। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में 77 वां स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीडीओ सचिन, एएसपी जितेंद्र दुबे, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमांडर सतीश कुमार ने वीरता पुरस्कार प्राप्त पैराट्रूपर विनय कुमार सेना मेडल को वीरों का वंदन पत्र एवं स्मृति उपहार से सम्मानित किया।

ऑनरेरी कैप्टन ओमपाल सिंह सेना मेडल, ऑनरेरी कैप्टेन अजय पाल सिंह सेना मेडल, को स्मृति उपहार देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही शहीद सैनिकों की वीर नारियों राममूर्ति पत्नी शहीद गाड्र्समैन श्यामबाबू, पूनम देवी पत्नी शहीद सिपाही जयकुमार सिंह, नीरज कुमारी पत्नी सिपाही केशव सिंह, सरोज देवी पत्नी लांस नायक कुंवर पाल को वीरों का वंदन पत्र एवं स्मृति उपहार देकर सम्मानित किया गया। द्वितीय विश्व यु़द्ध के सैनिकों की पत्नियों रहीसन, अनीसा बानो, महरूमन, सरवती देवी एवं कैलाशवती को स्मृति उपहार एवं आर्थिक सहायता स्वरूप दो-दो हजार रुपये का चैक देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने बलिदानी सैनिकों के परिवारों को नमन करते हुए देश के प्रति प्राण न्यौछावर करने वाले सभी शहीदों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की और उनके सम्मान से ही स्वयं का सम्मान होना बताया। एएसपी ने सैनिकों के परिवारों का सम्मान करते हुये कहा कि वह हमेशा सैनिक परिवारों से जुड़े रहेंगे और उनकी हरसंभव मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमांडर सतीश कुमार ने बलिदानी सैनिकों की गाथा बताई।

उन्होंने कहा कि वर्ष 1962 से अब तक हुए युद्धों में सैनिकों द्वारा देश की सीमा पर रक्षा कठिन परिस्थतियों में की जाती है। सभी उपस्थित जनसमूह एवं वीरागंनाओं का वंदन किया। समारोह में लगभग 120-130 सैनिकों, वीरांगनाओं एवं उनके आश्रित मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *