
वायरल फीवर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में इन दिनों वायरल फीवर तेजी से फाल रहा है। इसके अलावा सिर-मांसपेशियों में दर्द और थकावट महसूस होने के बाद भी लोगों को बुखार आ रहा है। एसएन मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में 25-30 फीसदी मरीजों ने ये परेशानी बताई है। ऐसे लक्षण महसूस होने पर चिकित्सक पैरासिटामोल लेने की सलाह दे रहे हैं।
एसएन के मेडिसिन विभाग के डॉ. मनीष बंसल ने बताया कि औसतन रोजाना 350 से अधिक मरीज आ रहे हैं। इसमें वायरल फीवर के करीब 25-30 फीसदी हैं। उन्होंने बताया कि बुखार से पहले सिर-आंख व मांसपेशियों में दर्द, कमजोरी भी महसूस हो रही थी। ऐसी स्थिति में मरीज पैरासिटामोल की टैबलेट ले सकते हैं। इससे आराम न मिलने और तेज बुखार आने पर चिकित्सक को दिखाएं।
यह भी पढ़ेंः- मथुरा पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य: कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, पुलिस जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर