कासगंज। शहर के लोगोंं को जल्द ही जलभराव एवं गंदे पानी की निकासी की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद बंधी है। शासन ने सीवर लाइन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। लाइन बिछाने के लिए 300 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

पालिका अध्यक्ष मीना बोहरे उनके पति पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेंद्र बोहरे ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को बताया कि पूर्व में उनके कार्यकाल में शहर में सीवर लाइन बिछाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। इस प्रस्ताव को प्रदेश सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी है। इसके अलावा शहर में तीन ओवर हैड टैंक बनाए जाएंगे। जहां आवश्यकता होगी वहां पाइप लाइन विछाई जाएगी। शहर की सभी सड़कों को गडढ़ा मुक्त किया जाएगा।

नगर पालिका के पेंशनर का 2.72 करोड़ बकाया था उसमें से 28 लाख का भुगतान किया गया है। जल्द ही शेष बकाया भुगतान कराया जाएगा। ठेका कर्मियों को मिलने वाले मानदेय में भ्रष्टाचार रोकने के लिए खाते में धन भेजने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने पालिका में तीन माह के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोगों की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए काफी समय से बंद पडे़ 80 हैंडपंपों की मरम्मत एवं 5 हैंडपंपों की रीबोर पालिका ने कराई है।

जलभराव की समस्या को देखते हुए जेसीबी के माध्यम से शहर के नालों की दो बार सफाई कराई जा चुकी है। सहावर गेट का नाला पांच साल से साफ नहीं हुआ था। इस नाले को साफ कराया गया है। इसके अलावा शहर में पुलियों के निर्माण, नालों की दीवारों के निर्माण, कांवड़ियों की सुविधा के लिए सड़कों और गड्ढों की मरम्मत, प्रकाश की व्यवस्था सहित अन्य कार्य कराए गए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *