{“_id”:”69391afe2cff876e490c90fc”,”slug”:”fight-breaks-out-between-two-groups-at-a-wedding-ceremony-in-agra-2025-12-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: शादी समारोह में बवाल…मेहमानों से मारपीट और पथराव, जान बचाकर भागे लोग; 60 के खिलाफ FIR”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शादी समारोह में दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद जमकर मारपीट हुई और पथराव हुआ। चार लोग घायल हो गए।
शादी समारोह में बवाल। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा के थाना सदर के नगला काछियान में शादी समारोह में मंगलवार रात बवाल हो गया। गाड़ी खड़ी करने को लेकर शुरू हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इससे शादी समारोह में अफरातफरी मच गई।
Trending Videos
शादी समारोह में खाना खा रहे लोग अपनी जान बचाने के लिए दाैड़ पड़े। सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस को देख मारपीट कर रहे लोग भाग निकले। पीड़ित अख्तर खां ने बताया कि शादी समारोह में 40 से 50 लोग घुस आए। सारे खाने को फेंक दिया। मेहमानों से अभद्रता की। मारपीट कर पथराव किया। इसमें चार लोग चोटिल हो गए। मामले में 60 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।