संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 06 Oct 2023 06:53 PM IST
शिक्षक दिनेश कुमार एडूलीडर्स यूपी अवार्ड से सम्मानित
– शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिलेगा सम्मान
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। विकास खंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बडेरी पर तैनात प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार को एडू लीडर्स यूपी अवार्ड-2023 से सम्मानित गया है । यह अवार्ड बेसिक शिक्षा में उत्कृष्ट शिक्षा के लिए प्रदेश के प्रत्येक जनपद से एक अध्यापक को दिया जाता है। इसवर्ष जनपद से यह सम्मान प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार को दिया गया है।
प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार ने प्राथमिक विद्यालय बड़ेरी में बच्चों के शैक्षिक नवाचार एवं गुणवत्ता उन्नयन के लिए कई उत्कृष्ट कार्य किए। दिनेश कुमार को 5 अक्तूबर को वाराणसी में एडू लीडर्स यूपी अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। जिले में ऐसे कई सरकारी स्कूल इतने बेहतर हैं कि वह प्राइवेट स्कूल जैसे लगते हैं। ऐसी की कुछ तस्वीर नजर आती है मैनपुरी जिले के प्राथमिक स्कूल बडेरी में। यहां वर्तमान में 200 बच्चे अध्ययनरत है। इस स्कूल के बच्चे आज प्रोजेक्टर पर पढ़ाई करते हैं। विद्यालय की लाइब्रेरी में देश-दुनिया की कई किताबें मौजूद हैं। दिनेश कुमार ने समूचे स्कूल परिसर को टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मैटेरियल) बना दिया। स्कूल की दीवारों से लेकर जमीन तक सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई के तौर-तरीके से छपे हुए हैं। अब दिनेश कुमार को एडूलीडर्स यूपी अवार्ड से सम्मानित किया गया है।