आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के कालिंदी विहार स्थित किड्स बनस्थली स्कूल में पीजी के छात्र से मारपीट के मामले में कार्रवाई न होने पर अभिभावकों ने शुक्रवार को थाने पर हंगामा कर दिया। शिक्षक की ओर से बच्चे की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आरोप है कि शिकायत करने पर पुलिस ने अभिभावकों को ही थाने बुलाकर धमकाया और महिला से अभद्रता की।
कालिंदी विहार निवासी डॉ. राधा राठौर ने बताया कि उनका तीन वर्षीय बेटा अधिक किड्स बनस्थली स्कूल में पीजी में पढ़ता है। शुक्रवार को शिक्षक की पिटाई के कारण उसके कान से खून निकलने लगा। इससे पहले भी 27 अक्तूबर को बच्चे की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। शिकायत करने पर अभिभावकों से अभद्रता की गई।
राधा राठौर का आरोप है कि पुलिस ने उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया और न ही बच्चे का मेडिकल कराया। शनिवार सुबह करीब 11 बजे उन्हें थाने बुलाकर पुलिसकर्मियों ने हाथापाई की और झूठे मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दी। वीडियो बनाने पर मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया और हवालात में बंद करने की कोशिश की गई।
स्कूल प्रबंधक वीके मित्तल ने बताया प्ले ग्रुप के दो बच्चे खेल रहे थे। इसमें अधिक ने दूसरे बच्चे को काटा था। इस पर दूसरे बच्चे ने अधिक के कान पर नाखून मार दिया। एसीपी छत्ता शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
थाना पहले भी सुर्खियों में रहा
20 अगस्त को कालिंदी विहार निवासी सरजू यादव चोरी के केस में एफआर लगाने का कारण जानने थाने पहुंची थीं, तब उनके साथ भी मारपीट करने का आरोप लगा था। थाने में पीड़ितों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आ रही हैं। राधा राठौर ने पुलिस अभद्रता की शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की कोशिश की, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी।
