शिक्षा मित्र एकता बनाए रखें, मिलेगा सकारात्मक परिणाम

जिला स्काउट गाइड प्रांगण में प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने की बैठक

संवाद न्यूज एजेंसी

मैनपुरी। प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की बैठक जिलाध्यक्ष अनुराग मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्काउट गाइड प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा मित्र एकता बनाए रखें जल्द ही उन्हें सकारात्मक परिणाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व इसी सप्ताह शासन के अधिकारियों के साथ वार्ता करेगा। यदि समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो जनपद से लेकर प्रदेश तक सड़कों पर प्रदर्शन होगा।

जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शुभम शक्ति भदौरिया ने कहा कि यदि सरकार ने समय रहते शिक्षा मित्रों की समस्याओं का निस्तारण नहीं किया तो जिस प्रकार से शिक्षा मित्रों ने लखनऊ की सड़कों को जाम किया था उसी तरह से प्रदेश भर की सड़कों को जाम कर दिया जाएगा। जिला महामंत्री सनत कुमार पांडेय ने कहा कि शिक्षा मित्र किसी प्रकार से निराश न हों वह दिन दूर नहीं है जब सरकार उनका पूरा सम्मान वापस करने जा रही है। उन्होंने कहा कि धैर्य बनाकर एकता का परिचय दें निश्चित ही उनका खोया हुआ सम्मान वापस मिलेगा।

बैठक के दौरान संजीव मिश्रा, राघवेंद्र चौहान, गौरव पाल, अजीत प्रताप सिंह, राजेश मिश्रा, अवनीश यादव, उपेंद्र सक्सेना, कमलेश शाक्य, पूनम यादव, नमन कुमार, तारा, ममता यादव, तेजवीर सिंह मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *