कासगंज। अंडर 14 कराटे प्रतियोगिता में शेमफोर्ड फ्यूचर्स्टिक की टीम ओवर ऑल विनर रही। स्कूल की कराटे टीम ने आगरा में शोतोकान कराटे चैंपियनशिप 2023 में हिस्सा लिया। यह चैंपियनशिप मिल्टन पब्लिक स्कूल आगरा में आयोजित हुई। जहां मेरठ, दिल्ली, हरियाणा के अलावा पंजाब की टीमों ने प्रतिभाग किया। शेमफोर्ड की विजेता टीम का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। कुल 16 खिलाडिय़ों ने टीम के कोच अनुज साहू की देखरेख में चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। 10 खिलाड़ी छात्र-छात्राओं ने सिल्वर मेडल जीता। इन विजेताओं में एंजेल राजपूत, नैतिक माहेश्वरी, दिवा गोयल, मानव साक्य, मीनाक्षी, प्रशांत सिंह, अखंड प्रताप सिंह, सत्यम तोमर, रियांश अग्रवाल, इशांत ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं वंशिका, दिशा सिंह, प्रियांशी, अंश राजपूत, आराधना ने सिल्वर मेडल जीता। ब्रॉन्ज मेडल में नाइमा गाजी रही। विजयी प्रतिभागियों का शेमफोर्ड फ्यूचर्स्टिक स्कूल में स्वागत किया गया। स्कूल के प्रबंधक वैभव अग्रवाल, प्रधानाचार्य देवेंद्र पाल सिंह एवं समस्त शिक्षकों शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
