संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 13 Aug 2023 10:55 PM IST
मैनपुरी। जिले में डेंगू की दस्तक के बीच स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू की जांच का दायरा बढ़ाने के निर्णय लिया है। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच के लिए एंटीजन किट भेजी गई हैं। इसके साथ ही बचाव कार्य के लिए भी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। जिले में दो डेंगू संदिग्ध मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सजग हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ये ब्लॉक स्तर पर संचालित सभी सामुयायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच के लिए जांच किट भेज दी हैं। सीएमओ डॉ. आरसी गुप्ता ने चिकित्साधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे बुखार के मरीजों की डेंगू जांच अवश्य कराएं। इसके साथ ही चिकित्साधीक्षकों को सीएमओ ने निर्देश दिए हैं कि अस्पताल आने वाले मरीजों को डेंगू से बचाव आदि के लिए जागरूक भी किया जाए। इसके साथ ही जिला अस्पताल के पैथोलॉजी लैब में जांच का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि बुखार पीड़ितों की डेंगू जांच अवश्य की जाए।
सीएमओ ने कहा कि एंटीजन जांच से डेंगू संभावित की जानकारी मिलेगी। कन्फर्म जांच के लिए एलाइजा टेस्ट की व्यवस्था जिला अस्पताल स्थित पैथोलाॅजी लैब में की गई है। यहां से कन्फर्म जांच रिपोर्ट मिल सकेगी। सीएचसी से एंटीजन जांच में डेंगू पाॅजिटिव मिलने के बाद नमूना कन्फर्म जांच के लिए जिला अस्पताल भेजना होगा।
जिला मलेरिया अधिकारी ने शहर में हो रहे जलभराव आदि को देखते हुए ईओ लालचंद भारती को पत्र लिखा है। पत्र में जलभराव वाले स्थानों पर दवा के छिड़काव और फॉगिंग कराने को कहा है। स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर से भी जलभराव वाले इलाकों में जल्द दवा का छिड़काव कराएगा।