आगरा में महिलाओं से ठगी करने वाले ऑटो गैंग के तीन सदस्यों को ट्रांसयमुना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में चाचा-भतीजा और एक ऑटो चालक शामिल है। पुलिस ने उनके पास से आभूषण और नकदी बरामद की है।
पुलिस के अनुसार 16 दिसंबर को चंदन नगर निवासी उर्मिला देवी और जसवंत नगर शाहदरा निवासी दुर्गेश देवी से अलग-अलग स्थानों पर ठगी की गई थी। आरोपियों ने बेहोश कर महिलाओं से आभूषण व रुपये लूटे थे।
पुलिस ने करीब 40 सीसीटीवी कैमरों की मदद से ऑटो की पहचान की। थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम शंकर सोलंकी, पूरन सोलंकी और राजशेखर शर्मा बताए हैं। एक दर्जन से अधिक वारदात करना कबूला है।
