कासगंज। सामूहिक दुष्कर्म के मामले में नामजद होकर वांछित चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस दौरान आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल को पुलिस ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। उसके बाद उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई। सामूहिक दुष्कर्म मामले में नामजद दूसरे आरोपी की भी पुलिस तलाश कर रही है। सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र में पांच अक्तूबर की रात नाबालिग को अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए तीन लोगों ने उसे ब्लैकमेल किया गया। आरोपियों ने ब्लैकमेल कर किशोरी को घर से बुलाकर उसे गांव के बाहर बनी बुर्जी में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिए थे। इस मामले में पुलिस ने एसपी के आदेश पर शनिवार को रिपोर्ट दर्ज की। इसमें मां की तहरीर पर तीन लोगों को नामजद किया गया था। पुलिस नामजद आरोपियों की तलाश में थी। इसबीच सोमवार की रात सहावर थाने की पुलिस व एसओजी को चेकिंग के दौरान म्यांसुर रोड पर संदिग्ध युवक नजर आया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। लेकिन युवक रुकने की बजाय भागने लगा, इस दौरान पुलिस ने उसका पीछा कर लिया। पुलिस की मानें तो आरोपी युवक ने भागते समय पुलिस पार्टी पर तमंचे से फायरिंग कर दी।

इस दौरान जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो, गोली आरोपी युवक के दाहिने पैर में जा लगी। इस दौरान आरोपी युवक घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने जब घायल आरोपी को पास से जाकर देखा तो उसकी शिनाख्त के फरार चल दुष्कर्म के आरोपी अवनीश पुत्र विजेंद्र निवासी सुन्नगढ़ी के रूप में हुई।

पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि आरोपी पर सामूहिक दुष्कर्म पॉक्सो एक्ट, अनुसूचित जाति अधिनियम, आईटी एक्ट में मामला दर्ज है। एसओजी के प्रभारी अनूप भारतीय, सहावर थाना प्रभारी प्रेमपाल, सर्विलांस टीम के प्रभारी प्रवेश राना ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की और उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। घटना की सूचना पर एएसपी जितेंद्र दुबे मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर जाकर साक्ष्य एकत्रित किए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *