मैनपुरी। इस बार अधिकमास के चलते सावन 2 महीने का रहा। इस बार सावन में 8 सोमवार हुए। इसमें अभी तक 7 सोमवार निकल चुके हैं। आज अंतिम सोमवार है। सावन का आखिरी सोमवार विशेष प्रदोष व्रत संयोग के साथ आ रहा है।

आचार्य रामानंदन बताते हैं कि सावन के अंतिम सोमवार को प्रदोष व्रत का संयोग बन रहा है। इसके अतिरिक्त रवि योग, आयुष्मान योग, सौभाग्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग का भी संयोग बन रहा है। वहीं, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र भी इस दिन है। रविवार को जिले भर के शिवालयों में तैयारी चलती रहीं। भक्तों ने बाजार से आवश्यक सामग्री की खरीदारी की। वहीं उपवास के लिए फलाहार का सामान खरीदा।

आचार्य ने बताया कि योग मध्यरात्रि 02:43 बजे से 29 अगस्त को सुबह 05:57 बजे तक रहेगा। आयुष्मान योग प्रात:काल से लेकर सुबह 09:56 तक, सौभाग्य योग सुबह 09:56 से पूरी रात तक, सर्वार्थ सिद्धि योग मध्यरात्रि 02:43 से 29 अगस्त को सुबह 05:57 तक रहेगा। उत्तराषाढ़ा नक्षत्र देर रात 2 बजकर 43 मिनट तक रहेगा।

सावन के अंतिम सोमवार पर जिले के शिवालयों में जिले के भक्त कांवड़ चढ़ाने का कार्य करेंगे। रविवार को जिले के कई स्थानों से युवा और अन्य भक्त कांवड़ भरने के लिए फर्रुखाबाद और श्रृंगीरामपुर के लिए रवाना हो गए। ये भक्त रविवार की रात फर्रुखाबाद और श्रृंगीरामपुर से कांवड़ भरकर सोमवार को जिले के शिवालयों में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का गंगाजल से अभिषेक करेंगे। कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए रात में भी जिले के फर्रुखाबाद और श्रृंगीरामपुर से आने वाले मार्ग पर पुलिस भ्रमण करती रहेगी।

शहर के प्रमुख श्री भीमसेन महाराज मंदिर, चांदेश्वर धाम आदि पर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। रविवार की रात 12 से लेकर सोमवार रात 12 बजे तक इन मार्गों पर बड़े वाहन नहीं जा सकेंगे। एसपी विनोद कुमार ने सावन के अंतिम सोमवार पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें