आगरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद पर बृहस्पतिवार को परफॉर्मेंस बेस्ड इंसेंटिव (पीबीआई) भुगतान के विवाद में ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर और सीएचओ के बीच जमकर लात-घूंसे चले। तीन लोग घायल हो गए। घटना से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। फतेहाबाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को शांत कराया।
ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर लोकेंद्र तिवारी ने आरोप लगाया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर मोहम्मदपुर पर तैनात सीएचओ मुकेश कुमार शर्मा व लालपुरा पर तैनात उमेश कुमार पिछले तीन-चार माह से फोन पर धमकी दे रहे हैं। पुलिस को उन्होंने बताया कि 8 अगस्त 2025 को उनकी पत्नी ने इस संबंध में थाना फतेहाबाद में शिकायत भी दर्ज कराई थी। मुकेश कुमार ने बृहस्पतिवार सुबह फोन पर पीबीआई के रुपये भुगतान के लिए कहा।
इंसेंटिव नहीं आने की कहने पर गालीगलौज करने लगे, जिसकी जानकारी उन्होंने सीएचसी अधीक्षक को दी। दोपहर के समय सीएचसी परिसर के बाहर ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर लोकेंद्र तिवारी और सीएचओ उमेश कुमार व मुकेश कुमार शर्मा के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। अस्पताल अधीक्षक ने पुलिस को सूचना दी। फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया।
अधीक्षक डॉ. उदय प्रताप रावल ने बताया कि सीएचओ मुकेश कुमार और उमेश कुमार स्टाफ के साथ अभद्रता करते हैं। मुझे भी कई बार धमकी दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को उप स्वास्थ्य केंद्र पेतीखेड़ा पर एएनएम रीमा के साथ भी सीएचओ मुकेश कुमार ने अभद्रता की थी, जिसकी लिखित शिकायत प्राप्त हुई है। पूरे मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद ने बताया कि सीएचसी पर मारपीट में तीनों घायलों को मेडिकल के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
