संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 12 Aug 2023 12:14 AM IST
करहल। शिक्षा सागर इंटर कॉलेज के प्रबंधक के विरुद्ध एक अनुसूचित जाति के युवक ने कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज मामले की जांच करहल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के मोहल्ला तपा की नगरिया निवासी अवधेश ने बताया कि वह अनुसूचित जाति का है। वर्ष 2016 में पुत्र गौरव का नौवीं कक्षा में एडमीशन शिक्षा सागर पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज दिहुली में कराया था। स्कूल के प्रबंधक रघुराज यादव से 1.30 लाख रुपये का एफडी करने पर एफडी के ब्याज पर इंटर तक की शिक्षा ग्रहण करने की संविदा 24 अप्रैल 2016 को हुई थी। 10वीं की परीक्षा के बाद ही पुत्र को स्कूल से निकाल दिया गया। धोखाधड़ी कर प्रबंधक रघुराज यादव ने रुपये हड़प लिए। जब रुपये वापस लेने गया तो दो साल का समय दिया। लेकिन उसे कोई रुपया नहीं दिया गया। 13 मई 2023 को जब रुपये मांगने गया तो प्रबंधक ने जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। थाने में उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इसके बाद न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।