संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Thu, 17 Aug 2023 11:17 PM IST

कासगंज। उमस के चलते गंजडुंडवारा के नगला चंदन स्थित सिद्धार्थ इंटर कॉलेज में सात छात्राएं बेहोश हो गईं। छात्राओं को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

अलग अलग कक्षाओं में पढ़ाई के दौरान छात्राओं को उल्टी होने लगी और वे बेहोश होकर गिरने लगीं। पता चलने पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने इसकी सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी और छात्राओं के परिजन को दी। इस पर गंजडुंडवारा स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक टीम के साथ विद्यालय पहुंचे। छात्राओं को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। परिजन भी अस्पताल पहुंने। सीएमओ डॉ. राजीव अग्रवाल ने बताया कि छात्राएं उमस की वजह से डीहाइड्रेशन का शिकार हो गईं। छात्राएं घर से भोजन किए बिना ही चली आईं थीं। उनकी हालत में सुधार है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *