संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 14 Aug 2023 11:52 PM IST
मैनपुरी। बेहतर कार्य और समर्पण को लेकर दूसरी बार जिले के एएसपी को पुलिस महानिदेशक स्वतंत्रता दिवस पर सिल्वर मेडल पहनाकर सम्मानित करेंगे। साथ ही जेलर और शहर कोतवाल भी 15 अगस्त पर सम्मान पाएंगे।
जनपद में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात राजेश कुमार ने अपने कार्यकाल में कई अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। साथ ही अपराध को लेकर चलाए गए अभियान भी सफल हुए हैं। बेहतर कार्यशैली और शौर्य के चलते दूसरी बार उन्हें सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस महानिदेशक उन्हें मेडल पहनाकर सम्मानित करेंगे।
जिला कारागार में तैनात जेलर पवन कुमार त्रिवेदी प्रशासन एवं सुधार सेवाओं को लेकर दूसरी बार स्वतंत्रता दिवस पर प्रशंसा चिह्न (हीरक) से सम्मानित किया जाएगा। वहीं, अभिलेख के आधार पर शहर कोतवाली में तैनात निरीक्षक प्रदीप कुमार सेंगर को भी 15 अगस्त पर प्रशंसा चिह्न (सिल्वर मेडल) पहनाकर सम्मानित किया जाएगा। एएसपी, जेलर और शहर कोतवाल को पदक मिलने की सूची में नाम शामिल होने पर गणमान्य लोगों ने बधाई दी है।