आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर एत्मादपुर क्षेत्र में छलेसर के पास सोमवार की रात कोहरे में किसी वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। मृतक फिरोजाबाद के रहने वाले थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर एत्मादपुर क्षेत्र में छलेसर के पास सोमवार की रात कोहरे में किसी वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। मृतक फिरोजाबाद के रहने वाले थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस के मुताबिक फिरोजाबाद जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के कुतुबपुर चनौरा निवासी ज्ञान सिंह (47) सोमवार की शाम परिवार की ही एक महिला भूरी देवी (45) के साथ बाइक से आगरा की ओर से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे छलेसर चौकी के समीप पहुंचे। कोहरे के कारण पीछे से आ रहे किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी।
हादसे में बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पुत्र अंकुश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी निरीक्षक एत्मादपुर ने बताया कि कोहरे के कारण दृश्यता कम थी। फिर भी आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन और चालक की तलाश की जा रही है।