आगरा में एनजीटी व ग्रेप के नियमों का उल्लंघन कर होटल और रेस्टोरेंट के रूफटॉफ आयोजनों में कोयला की भट्ठी का प्रयोग करने वालों पर नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है। निगम की टीम ने संजय प्लेस के होटल सिटी इन पैलेस और फतेहाबाद रोड स्थित होटल अनप्लग्ड कोर्टयार्ड में पर छापा मारा। उनमें कोयले की भट्ठियों चलती मिलने पर भट्टी जब्त कर जुर्माना लगाया हैं।
जोनल सेनेटरी ऑफिसर (जेडएसओ) जितेंद्र सिंह और सेनेटरी फूड इंस्पेक्टर (एसएफआई) संजीव यादव के टीम के साथ संजय प्लेस स्थित पीएल पैलेस और होटल सिटी इन पर जांच के लिए गए। उन्हें होटल सिटी इन पैलेस के रूफटॉप पर कोयले की भट्ठी सुलगती हुई मिली। होटल प्रबंधन पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। प्रबंधन ने जुर्माना अदा नहीं किया तो टीम ने कोयला भट्ठी को जब्त कर लिया।
इसी तरह जेडएसओ ताजगंज महेंद्र सिंह और एसएफआई योगेंद्र कुशवाहा फतेहाबाद रोड स्थित होटल अनप्लग्ड कोर्टयार्ड में निरीक्षण के लिए गए। उन्हें कोयले की भट्ठी संचालित पाई गई। होटल पर एनजीटी और ग्रेप के नियमों के उल्लंघन पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।