Last Updated:

Agra News: दीपावली के बाद आगरा सहित उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई शहरों में AQI 300 के पार पहुंचा, अमित मिश्रा ने सतर्कता और प्रदूषण नियंत्रण के उपाय सुझाए हैं.

आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा में दीपावली पर हुई आतिशबाजी के बाद हवा में प्रदूषण फैल गया. सोमवार रात से ही प्रदूषण लेवल बढ़ गया. तड़के सुबह आगरा में धुंध देखने को मिली. बच्चों और बुजुर्गो को सांस लेने में समस्या हो रही है. देर रात हवा में जहर की तरह प्रदूषण फैल गया था. देर रात आगरा का AQI लेबल सबसे ज्यादा बढ़ गया था. उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने AQI बढ़ने पर चिंता जाहिर की है. आगरा विभाग के अधिकारी अमित मिश्रा ने बताया कि AQI फिलहाल 200 से ऊपर पहुंच गया है.  प्रदूषण के डाटा के अनुसार सोमवार शाम 4 बजे तक आगरा की हवा समान्य स्तर पर थी. आगरा में शाम 4 बजे तक AQI 149 और उसके आसपास ही दर्ज किया गया था. लेकिन रात में हुई आतिशबाजी से वायु गुणवक्ता पर गहरा असर पढ़ने लगा, जिस कारण AQI धीरे धीरे बढ़ कर 300 तक पहुंच गया. ऐसे में लोगों को सतर्क किया जा रहा है. रात और तड़के सुबह AQI 300 के पास पहुंच गया था.

यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आगरा अधिकारी अमित मिश्रा ने कहा कि धुप निकने के बाद राहत मिलने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि सुबह के वक़्त कुछ हल्का कोहरा भी था. सर्दीयों की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में धुंध के साथ कुछ कण प्रदूषण के भी शामिल हो जाते है. उन्होंने कहा कि कुछ सावधानियां जरुरी है. जिससे प्रदूषण को कम किया जा सकता है. अधिकारी ने मौखिक तौर पर बातचीत के दौरान बताया कि अब दीपावली का त्यौहार मन चुका है ऐसे में अब आतिशबाजी का प्रयोग ना करें. किसी भी खुले स्थान पर आग ना लगाएं, कूड़ा कचड़ा उचित स्थान पर ही फेंके, निर्माणाधीन ईमारत को ढक कर ही कार्य करवाये. घरों के सामने सड़क आदि स्थानों पर पानी का छिड़काव करते रहें जिससे धूल आदि ना उड़े. अस्थमा के रोगी मास्क आदि लगा कर घरों से बाहर निकले.

मिली जानकारी के अनुसार वायु गुणवत्ता सीपीसीबी के मुताबिक आगरा में 205, गाजियाबाद में 329, ग्रेटर नोएडा में 285, हापुड़ में 314, लखनऊ में 244, मेरठ में 300, मुरादाबाद में 233, सेक्टर 62 में 339, वाराणसी में 170 और प्रयागराज में 196 दर्ज किया गया. बताया जा रहा है कि ये रिकॉर्ड मंगलवार सुबह 5 बजे तक के हैं. हरियाणा में, फरीदाबाद में पीएम 2.5 (274), बल्लभगढ़ में 296, चरखी दादरी में 298, गुरुग्राम में 340, मानेसर में 301 और रोहतक में 345 एक्यूआई दर्ज की गाई है…

authorimg

Lalit Bhatt

पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों में रिपोर्टिंग से ल…और पढ़ें

पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों में रिपोर्टिंग से ल… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh

चारों तरफ धुंध, सांस लेने में हो रही तकलीफ, दिवाली के बाद आगरा की हवा हुई खराब



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *