संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 01 Oct 2023 12:18 AM IST
कासगंज। बेसिक शिक्षा विभाग (समेकित शिक्षा) और साइटसेवर्स इंडिया संस्था के प्रयास से दृष्टि दिव्यांग विद्यार्थियों की मानसिक दक्षता बढ़ाने के लिए कासगंज व गंजडुंडवारा में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। मोबाइल एवं डेजी प्लेयर के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने के संबंध में जानकारी दी गई। जिला समन्वयक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि दृष्टि दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। समावेशी शिक्षा कार्यक्रम के तहत दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए आईसीटी उपकरणों मोबाइल एवं डेजी प्लेयर के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया। 32 बच्चों ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया। ट्रेनर सक्षम संस्था से दृष्टिबाधित मोहित केजरीवाल एवं दीपेश तिवारी एवं कासगंज से दृष्टिबाधित प्रेमलता ने बच्चों को मोबाइल व डेजी प्लेयर से पढ़ने के बारे में जानकारी दी। साइटसेवर्स संस्था के जिला समन्वयक विनायक प्रसाद ने बताया कि इन उपकरणों का उपयोग कर दृष्टिबाधित बच्चे अपनी पढ़ाई सुचारु रूप से जारी रख सकते है।