संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 09 Sep 2023 11:12 PM IST
कासगंज। जिले में ग्रामीण क्षेत्र लगातार बीमारियोंं की चपेट में आ रहे हैं। 3 गांवों में 105 मरीज बुखार से पीड़ित निकले। त्वचा के 21 एवं आईफ्लू के 12 मरीज सामने आए। बुखार पीड़ित एक मरीज में मलेरिया की पुष्टि हुई। विभाग की टीमों ने ग्रामीण क्षेत्रोंं में दवा का छिड़काव कराया।
ग्राम पंचायत कांतोर के रामपुर मेें बुखार की सूचना पर डाॅ. पीएस वर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। टीम को गांव में 35 बुखार पीड़ित मरीज मिले। लक्षण के आधार पर 10 मरीजों की मलेरिया जांच की गई, जिसमें एक युवक मलेरिया संक्रमित निकला। 10 मरीजों की डेंगू जांच को रक्त के सैंपल लिए। सहावर के मनिकापुर में बुखार की सूचना पर पहुंची टीम की जांच में 17 मरीज बुखार से पीड़ित निकले। इसके अलावा त्वचा के 14, आईफ्लू के 7 एवं अन्य बीमारियों के 8 मरीज मिले। खोजपुर के नगला वन में बुखार के 13 मरीज मिले। इसके अलावा त्वचा के 7, आईफ्लू के 5 एवं अन्य बीमारियों के 34 मरीज मिले। विभाग की टीमों ने ग्रामीण क्षेत्रों में दवा का छिड़काव कराया।