संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Wed, 06 Sep 2023 11:24 PM IST

कासगंज। गली बोहरान स्थित भगवान गोवर्धननाथ भगवान का मंदिर 138 साल पुराना है। मंदिर राजस्थानी कला शैली में बना हुआ है। मंदिर की काफी मान्यता है। मंदिर पर प्रतिदिन ही भजन कीर्तन के कार्यक्रम होते रहते हैं। बड़ी संख्या में भक्त पूजा करने के लिए पहुंचते हैं।

जेसलमेर राजस्थान से शहर में आकर बसने वाले केला परिवार की एक विधवा महिला भगवान गोवर्धननाथ की परम भक्त थीं। उन्होंने मंदिर के लिए जगह दान देकर गोवर्धननाथ का मंदिर बनवाने की इच्छा अपने परिवार से जुड़े लोगों के सामने रखी। मथुरा प्रसाद केला, किशन लाल केला, मोतीराम केला एवं तोताराम केला चारों भाइयों ने मिलकर मंदिर का निर्माण कराया। मंदिर के मुख्यद्वार पर नक्काशी की गई है। मंदिर में भगवान गोवर्धननाथ भगवान की प्रतिमा विराजमान है। भक्त बाहर से प्रतिमा के दर्शन करते हैं। भगवान की मनोहरी छवि भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करती है। मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व उल्लास के साथ मनाया जाता है। इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *