कासगंज। भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत मेरी माटी, मेरा देश अभियान के संबंध में डीएम कलेक्ट्रेट सभागार में कार्य योजना बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवासीय घरों, सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों पर तिरंगा फहराते हुए जिले के लोग अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन करें। इस वर्ष भी 13 से 15 अगस्त तक उत्साह एवं राष्ट्रीयता की भावना से हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। हर घर तिरंगा कार्यक्रम प्रत्येक सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षकगण, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न नागरिक संगठनों आदि के सहयोग से क्रियान्वित किया जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर संबंधित विभाग द्वारा जागरूकता सत्र का आयोजन करते हुए ग्राम प्रधानों को शत-प्रतिशत घरों, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, आंगनबाड़ी केंद्रों, राशन की दुकानों, नलकूपों इत्यादि पर झंडा फहराने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेंट, शॉपिंग कांपलेक्स, पुलिस चौकी, थाना इत्यादि को इस कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से झंडा फहराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम की समस्त बसों, निजी बसों, ट्रकों एवं अन्य सार्वजनिक परिवहन साधनों तथा सरकारी वाहनों में मेरी माटी, मेरा देश के साथ-साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम का संदेश भी स्टीकर अथवा अन्य माध्यम से लगाया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि 9 से 12 अगस्त के मध्य जनपद के समस्त घरों, दुकानों, कार्यालयों, प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों एवं अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी परिसरों में झंडों की उपलब्धता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कर ली जाए। 13 अगस्त से 15 अगस्त के मध्य झण्डा गीत, राष्ट्रीय गीतों के साथ ही साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सम्बन्ध में सूचनाओं का प्रसारण होता रहे। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सचिन ,अपर जिलाधिकारी वैभव शर्मा, जिला विकास अधिकारी संजय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव अग्रवाल सहित अन्य विभागों के अधिकरी मौजूद रहे।